राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, अगले दो दिन में बारिश की संभावना
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 01:28 PM (IST)
नेशनल डेस्क. राजस्थान के कई इलाकों में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। बीते चौबीस घंटों के दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सीकर में 4.0 डिग्री, करौली में 4.2 डिग्री, जालौर और संगरिया में 4.3 डिग्री, सिरोही में 4.4 डिग्री, चूरू और दौसा में 4.7 डिग्री तथा बारां जिले के अंता में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
राज्यभर में शीतलहर का प्रभाव
बुधवार की सुबह राज्य के अधिकांश प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में शीतलहर और शीत दिवस की संभावना है।
बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण 10 से 12 जनवरी के बीच बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में बादलों की गरज के साथ बारिश हो सकती है। राज्य में सर्दी बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है और बारिश के कारण तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है।