कोहरे की चादर से ढकी राजधानी, देरी से चल रही हैं 24 ट्रेनें

Tuesday, Feb 05, 2019 - 12:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे का सितम जारी है जिस कारण 24 ट्रेनों के निर्धारित आगमन एवं प्रस्थान समय में देरी हुई। मौसम विभाग ने शाम में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 


रेलवे ने बताया कि औसतन तीन से चार घंटे की देरी के साथ 24 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। देरी से चल रही ट्रेनों में मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस और हावड़ा-नयी दिल्ली दुरंतो भी शामिल है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 1,500 मीटर और पालम में 1,000 मीटर दर्ज की गई। 


दिल्ली हवाईअड्डे के एक सूत्र ने बताया कि आईजीआई हवाईअड्डे पर विमानों के परिचालन में कोई रुकावट नहीं देखी गई। मौसम विभाग ने शाम में हल्के कोहरे एवं अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है।  


वहीं वातावरण में व्याप्त वायु प्रदूषण से स्वच्छ सांस लेना दूभर हो गया है। सांस के मरीजों के साथ सामान्य मनुष्यों को भी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एआईक्यू) स्तर 288 रहा, जो कि ‘खराब’ श्रेणी में आता है। पड़ोसी शहर गाजियाबाद का स्तर 358, नोएडा का स्तर 316 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी है। गुरुग्राम का स्तर 209 रहा। राष्ट्रीय राजधानी में शाम करीब 7 बजे जहांगीरपुरी का स्तर 210 और श्रीनिवासपुरी का स्तर 268 रहा। 
 

vasudha

Advertising