पीओके में कई आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर अब भी सक्रिय : गृह मंत्रालय

Wednesday, Mar 10, 2021 - 08:56 PM (IST)


नयी दिल्ली,: केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्‍मीर (पीओके) में कई आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर हैं जिनका उपयोग प्रशिक्षण देने और प्रशिक्षित आतंकवादियों की जम्‍मू कश्‍मीर में घुसपैठ कराने के लिए किया जाता है। गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रिपोर्टों के अनुसार पीओके में अनेक आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर हैं, जिनका प्रयोग प्रशिक्षण देने और प्रशिक्षित आतंकवादियों की जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवादी गतिविधियों हेतु घुसपैठ कराने के लिए किया जाता है। इनमें से कुछ प्रशिक्षण शिविर अब भी सक्रिय हैं और वे आतंकवादियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने सीमा-पार से आतंकवादियों की घुसपैठ खत्म करने और आतंकवाद में सहायता पहुंचाने वाले बुनियादी ढांचे को स्‍थायी तौर पर नष्‍ट करने के लिए पाकिस्‍तान पर लगातार दबाव बनाया है। इसके अलावा सरकार ने सीमा-पार से आतंकवाद और आतंकी घुसपैठ में पाकिस्‍तान की सतत सहायता के मुद्दे को द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मंचों पर भी बार-बार उठाया है।


 

Monika Jamwal

Advertising