राजौरी में पिता-पुत्र पर हमले के बाद सरपंच, दो पंचों समेत सात लोग गिरफ्तार

Wednesday, Jun 03, 2020 - 05:25 PM (IST)

जम्मू :जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को एक पंचायत की बैठक के दौरान कहासुनी होने पर सरपंच तथा दो पंचों समेत सात लोगों ने एक पिता-पुत्र पर कथित रूप से हमला किया जिसके बाद इन सातों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने बताया कि अमजद परवेज ने लिखित शिकायत की कि पंचायत बैठक के बाद सड़क निर्माण के मुद्दे पर उसके बड़े भाई की स्थानीय ठेकेदार के साथ कहासुनी हुई।

 

उन्होंने कहा,' बैठक के दौरान सात लोगों ने परवेज और उसके पिता मोहम्मद बशीर को पकड़ लिया, उन पर हमला किया और सभी के सामने उन्हें अपमानित किया।' वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, शिकायत के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ये सात लोग क्रमश: ठेकेदार अजय सिंह उर्फ बिल्लू, सरपंच मोहम्मद खान, पंच अब्दुल राशिद , पंच मखना, रंजीत सिंह, पुष्पिंदर सिंह और स्वर्ण सिंह हैं। ये सभी सियालसुई इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सातों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।
 

Monika Jamwal

Advertising