सुरक्षाबलों ने पुलवामा में मारे छापें, 9 युवक गिरफ्तार

Saturday, Apr 21, 2018 - 01:05 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिला के विभिन्न इलाकों में रात के दौरान छापों में पुलिस ने कम से कम 9 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने संयुक्त तौर पर जिला के कोइल, प्रिचु, सिरनु और मलिकपुरा सहित विभन्न इलाकों में रात के दौरान छापे मार कर पत्थराबाजी में कथित तौर पर शामिल 9 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने कहा कि कोइल इलाके से तीन युवकों और प्रिचु, सिरनु और मलिकपुरा प्रत्येक से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों के परिवारवालों ने कहा कि वह निर्दोष हैं। 


इस दौरान जामिया मस्जिद के इमाम मोहम्मद अकरम डार ने गिरफतार युवकों की तत्काल रिहाई की मांग की। उन्होंने पुलिस को रात के दौरान छापों को बंद करने के लिए भी कहा। गिरफ्तारियों से पुलवामा शहर में वातावरण बिगड जाएगी। इसके गंभीर परिणाम निकलेंगे और साथ ही इन शिक्षित युवकों का कैरियर भी जोखिम में पड़ जाएगा।

शांति बिगाडऩे का आरोप 
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इन युवकों को शहर में शांति बिगाडऩे के लिए गिरफ्तार किया गया हैं। साथ ही छापें जारी रहेंगे और आरोपी पत्थरबाजों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। 

Monika Jamwal

Advertising