हादसे के बाद गुलमर्ग केबल कार की सेवाएं 10 दिन तक के लिए स्थगित

Monday, Jun 26, 2017 - 11:59 PM (IST)

जम्मू(कमल): गुलमर्ग केबल कार की सेवाएं करीब 10 दिन के लिए स्थगित कर दी गई हैं। रविवार को तेज आंधी से पेड़ उखड़ कर केबल पर गिर गए थे, जिससे 2 गंडोला के नीचे गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई थी।

 

हादसे में मौत हुई थी 7 लोगों की मौत
राज्य पर्यटन विभाग के निदेशक महमूद अहमद शाह ने पत्रकारों को बताया कि रविवार शाम को ही केबल कार सेवाएं स्थगित कर दी गई थीं। उन्होंने बताया कि गंडोला प्रोजैक्ट की देख-रेख कर रही फ्रैंच कंपनी पोमागालस्की के एक्सपर्ट को जांच के लिए बुलाया गया है। हादसे में दिल्ली के रहने वाले दंपति और उनकी दो बेटियों सहित स्थानीय 3 गाइड की इस हादसे में मौत हो गई थी। सभी 150 यात्रियों को सुरक्षित बेस स्टेशन पर पहुंचाने के बाद रविवार 6 बजे तक सारे सिस्टम को दुरुस्त कर दिया गया था। 

 

10 दिन बाद शुरू होगी कार सेवा दोबारा 
डायरैक्टर ने बताया कि फ्रैंच एक्सपर्ट की जांच के बाद ही केबल कार सेवा दोबारा शुरू होगी और इसे 10 से 15 दिन तक लग सकते हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा में बाधा बनने वाले पेड़ जो बर्फ से ढके रहते हैं, को चिन्हित कर मंजूरी के बाद काटा जाएगा। 
      
 

Advertising