पीयूष गोयल के घर चोरी करने वाला आरोपी नौकर गिरफ्तार, दस्तावेज लीक करने का शक

Thursday, Oct 03, 2019 - 09:57 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के घर पर काम करने वाले एक नौकर ने उनके मुंबई स्थित आवास से चोरी की थी जिसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए नौकर के पास से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं जो उसने मंत्री के घर से उठाए थे। इसके अलावा आरोपी युवक के पास से पुलिस को सेल फोन पर रेलवे और वित्त मंत्रालय से जुड़े कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं। उसने इन दस्तावेजों को तीन अलग-अलग ईमेल आईडी पर भेजा है।

 

पुलिस को शक है कि युवक कुछ लोगों को महत्वपूर्ण सूचना दे रहा था। बता दें कि घटना 16 से 18 सितंबर के बीच की है, जब पीयूष गोयल के परिवार को घर से कुछ चांदी के बर्तन और पीतल के सामान गायब मिले। उनका नौकर भी गायब था। गोयल के परिवार ने गामदेवी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। आरोपी नौकर करीब 3 साल से केंद्रीय मंत्री के घर काम कर रहा था। पुलिस अब आरोपी नौकर के साथियों की भी तलाश कर रही है।

Seema Sharma

Advertising