बच्चों के लिए तैयार की गई कोविड वैक्सीन ''नोवावैक्स'' का जल्द शुरू होगा ट्रायल

Thursday, Jun 17, 2021 - 04:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बच्चों के लिए बनाए गए नोवावैक्स टीके का क्लीनिकल ट्रायल भारत का सीरम इंस्टीट्यूट जल्द शुरू करने की योजना बना रहा है। संस्थान ने गुरुवार को सूत्रों को बताया है कि बच्चों के लिए बनाए गए कोविड-19 रोधी टीके का ट्रायल जुलाई से शुरू किया जा सकता है। आपको बता दें कि नोवावैक्स इंक का कहना है कि उसका टीका कुल मिलाकर करीब 90.4 फीसदी असरदार है।

केंद्र सरकार ने भी इससे पहले नोवावैक्स टीके की प्रभावशीलता के आंकड़ों को आशाजनक और उत्साहवर्धक बताया था। इसके अलावा नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने भी बताया था कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़े यह संकेत देते हैं कि नोवावैक्स टीका सुरक्षित है और बेहद प्रभावी है। सबसे बड़ा तथ्य जो इस टीके को प्रभावी बनाता है वह यह है कि इसका उत्पादन भारत में सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा किया जाएगा।

Hitesh

Advertising