भारत-पाक सीरीज को लेकर BCCI पर भड़के सुब्रमण्यम स्वामी

Monday, May 29, 2017 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पाकिस्तान के साथ खेलने पर विरोध करते हुए कहा कि बीसीसीआई पागल हो गया है क्या? भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जबसे श्रीनिवासन बीसीसीआई से गए हैं तब से डी कंपनी ने बोर्ड पर कब्जा जमा लिया है। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत सरकार द्वारा अनुमति दिए जाने पर पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलना संभव हो सकता है। पाकिस्तान के साथ द्वपक्षीय सीरीज पर हमारा नजारिया प्रतिकूल है। लेकिन बिना सरकार की सहमति के दोनों देशों के बीच सीरीज होना मुमकिन नहीं है।


दोनों देशों के बीच आखिरी बार द्वपक्षीय सीरीज दिसंबर 2012 में हुई थी। वहीं पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का विरोध भाजपा सांसद के साथ ट्विटर यूजर्स भी जमकर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बीसीसीआई सोचता है वो मुल्क से बड़ा है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बीसीसीआई को ये बात जान लेनी चाहिए कि क्रिकेट भारत का धर्म है लेकिन कोई धर्म भारत से बड़ा नहीं है। अनिल सिसोदिया नाम के शख्स ने लिखा कि देश की सुरक्षा से बड़ा क्रिकेट हो गया है वो उस गद्दार मुल्क के लिए जो रोज हमारे जवानों और बेगुनाहों खून बहा रहा हो। पाकिस्तान के साथ मैच किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए।

 

Advertising