पंयाचत चुनावों के खिलाफ अलगाववादियों की हड़ताल, रेल सेवाएं स्थगित, मोबाइल इंटरनेट पर रोक

Saturday, Nov 17, 2018 - 05:46 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के पहले चरण के खिलाफ  प्रदर्शन के तहत अलगाववादियों द्वारा आहूत हड़ताल के चलते शनिवार को कश्मीर घाटी में सामान्य जीवन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में अधिकांश दुकानेंए पेट्रोल पंप और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। उन्होंने बताया कि सडक़ पर सार्वजनिक परिवहन नहीं चले जबकि शहर के कई इलाकों में निजी कारेंए कैब और आटो रिक्शा चलते देखे गये। अधिकारियों ने बताया कि घाटी के अन्य जिला मुख्यालय से भी इसी प्रकार बंद की खबरें मिली हैं।


उन्होंने बताया कि घाटी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थानों में सुरक्षा बलों को तैनाती बढ़ा दी गयी है। ज्वाइंट रेसिसटेंस लीडरशिप (जेआरएल) के बैनर के तले अलगावादी नेताओं ने चुनावी नाटक के खिलाफ  लोगों से हड़ताल का आह्वान किया है। अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर के पुराने क्षेत्रों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को तैनात किया गया है। हालांकि, अभी तक किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है। इस बीच पंचायती चुनाव के बीच प्रशासन ने 4जीं मोबाइल इंटरनेट सेवा एवं रेल सेवा को स्थगित कर दिया है। सुरक्षा कारणों के चलते प्रशासन ने 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा एवं रेल सेवा को स्थगित किया है।
 
 

Monika Jamwal

Advertising