अलगाववादियों का पंचायत चुनाव बहिष्कार, 17 को हड़ताल का आह्वान

Thursday, Nov 15, 2018 - 02:14 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनावों के बाद अब कश्मीर के शीर्ष अलगाववादी नेताओं ने लोगों से आगामी पंचायत चुनावों का बहिष्कार करने की अपील करते हुए 17 नवंबर को चुनावों के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया। सैयद अली शाह गिलानी, मीरवायज उमर फारुक और यासीन मलिक के संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जे.आर.एल.) ने 17 नवंबर को कश्मीर बंद की घोषणा की । उन्होंने इस चुनावी प्रक्रिया को केंद्र सरकार का ड्रामा करार देते हुए घाटी के लोगों को इसमें शामिल न होने की अपील की। उन्होंने आरोप लगाए कि केंद्र सरकार यह चुनाव उन पर थोप रही है। लोग इन चुनावों में शामिल न होकर अपना रूख स्पष्ट कर दें। 


जेआरएल ने 24, 27 और 29 नवंबर के अलवा 1, 4 और 8 दिसंबर को भी बंद रखने का आह्वान किया। उनका दावा है कि इससे विश्व में यह संदेश जाएगा कि सुरक्षाबलों के दम पर केंद्र सरकार यहां जबरन चुनाव करवा रही है। बता दें कि राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव में मतदान 17 नवंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर तक चलेंगे। इस दौरान 316 ब्लॉक में 4483 पंचायत हलका के 3506 पंच निर्वाचन क्षेत्र के लिए 58 लाख 54 हजार 208 मतदाता वोट डालेंगे। इससे पहले राज्य में पंचायत चुनाव 2011 में हुए थे। पंचायत चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होंगे।
 

Monika Jamwal

Advertising