अलगाववादियों के हितैषी बने फारूक, रिहाई की मांग की
punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 07:26 PM (IST)

श्रीनगर: नैशनल कान्फ्रेंस के प्रधान डा फारूक अब्दुल्ला का अलगाववाद प्रेम एक बार फिर जगजाहिर हो गया है। उन्होंने कहा कि एनआईए को अलगााववादी नेताओं को रिहा कर देना चाहिए ताकि वे गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर अपनी बात कह सकें। अपने पिता और नैकां के फाउंडर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की पुण्यतीथि से इतर पत्रकारों से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि अलगााववादियों को भी बात कहने का मौका दिया जाना चाहिए।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि एनआई की जांच सिर्फ कश्मीर में डर पैदा करने के लिए है और कुछ नहीं। डा अब्दुल्ला कहा कि मुझे लगता है कि अलगाववादी नेताओं को रिहा किया जाना चाहिए ताकि राज्य के दौरे पर आ रहे गृहमंत्री से वे मिल सकें और अपनी बात कह सकें। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर बोलते हुए डा अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें इसलिए मार दिया गया क्योंकि देश में आरएसएस के कार्यों के बारे में वह खुलकर लिखती थीं।