चोटी काटने के मामले में कश्मीर में प्रदर्शन, अलगाववादी भी नजरबंद

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 12:58 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में चोटी काटने की घटनाओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं। कश्मीर में आज जुम्मे की नमाज की बाद अलगाववादियों ने विरोध प्रदर्शन का आहवान किया है। लोगों से इस संदर्भ में एकजुट होकर प्रदर्शन करने को कहा है। अलगाववादी आरोप लगा रहे हैं कि यह कश्मीरी लोगों के खिलाफ साजिश है और प्रदर्शन की कॉल दी है। पुलिस ने यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मीरवायज को नरजबंद किया गया है।


कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से चोटी काटने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। लोगों द्वारा इस संदर्भ में प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। मंगलवार को लोगों ने रैली भी निकाली। बताया जा रहा है कि लोगों ने दुकानें भी बंद रखी और मांग की कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए। गौरतलब है कि पुलिस ने इस संदर्भ में पहले भी एसआईटी गठित कर रखा है और सूचना देने वाले के लिए छह लाख का ईनाम भी घोषित किया हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News