सीतारमण का एक ऐलान और झूम उठा बाजार, लोग बोले 'अच्छा टाइम आ गया यार'

Friday, Sep 20, 2019 - 04:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अर्थव्यवस्था को लेकर विवादों का सामना कर रही मोदी सरकार ने एक बार फिर मास्टर स्ट्रोक खेल दिया। भारत की अर्थव्यवस्था को तेज और बेहतर बनाने के लिए वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने शुक्रवार को कंपनियों में कॉरपोरेट टैक्‍स को घटाने का ऐलान किया। बस फिर क्या था एक तरफ सीतारमण का ऐलान और दूसरी तरफ बाजार को लग गए पंख। देखते ही देखते बाजार में जबरदस्त उछाल आ गया। बाजार का मा​हौल देखकर लगा मानो दिवाली से पहले ही दिवाली आ गई हो। बाजार तो बाजार सोशल मीडिया में भी खुशी का लहर दौड़ परी। हो भी क्यों ना पिछले कुछ दिन से सुस्ती की मार झेल रहे व्यापारियों के लिए यह सौगात से कम नहीं है। ट्विटर पर #Sensex टॉप ट्रेंड कर रहा है जहां लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। आप भी देखिए मोदी सरकार के इस ऐलान से कैसे झूम उठा बाजार।  


 

 

vasudha

Advertising