एग्जिट पोल का असरः सेंसेक्स में 1421 अंक की बढ़त, निफ्टी 425 अंक चढ़कर हुआ बंद

Monday, May 20, 2019 - 03:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देशभर में लगभग सभी एग्जिट पोल में एक बार फिर भाजपा-एनडीए की भारी जीत और मोदी सरकार बनाने का अनुमान लगाया गया जा रहा है। वहीं पोल के बाद सोमवार को शेयर बाजार में भारी उछाल दिखा। एग्जिट पोल में दोबारा पूर्ण बहुमत की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के सत्ता में आने के संकेत से शेयर बाजार में निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सोमवार को शेयर बाजार भारी उछाल के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 1,421.90 अंकों की बढ़त के साथ 39352.67 और निफ्टी 425.55 अंक उछाल के साथ 11,832.70 पर बंद हुआ।

दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 1,141.55 अंक उछलकर 39072.32 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 337.30 अंकों की तेजी के साथ 11,744.45 पर कारोबार कर रहा था।

बाजार में सकारात्मक रुझानों का आलम यह रहा कि सेंसेक्स 2.49 फीसदी के उछाल के साथ खुला। वहीं, निफ्टी भी 2.15 फीसदी के उछाल के साथ खुला। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 946.24 अंकों (2.49%) की तेजी के साथ 38,877.01 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 244.75 अंकों (2.15%) की बढ़त के साथ 11,651.90 पर खुला। रविवार शाम जारी विभिन्न एग्जिट पोल में राजग की 300 या उससे ज्यादा सीटें आती दिख रही हैं। चुनाव परिणाम 23 मई को आने हैं।

सुबह 9.27 बजे बीएसई पर 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो चार कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, एनएसई पर 44 कंपनियों के शेयरो में लिवाली, जबकि छह कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। 

इन शेयरों में तेजी 
बीएसई पर एसबीआई के शेयर में सर्वाधिक 4.44 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 4.25 फीसदी, एलऐंडटी में 4.20 फीसदी, रिलायंस में 3.63 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.51 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर भी एसबीआई के शेयर में सर्वाधिक 5.01 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 4.54 फीसदी, इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस में 4.35 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स में 4.34 फीसदी और एलऐंडटी के शेयर में 4.27 फीसदी की तेजी देखी गई। 

इनमें गिरावट 
बीएसई पर बजाज ऑटो के शेयर में सर्वाधिक 2.12 फीसदी, इन्फोसिस में 0.97 फीसदी, टीसीएस में 0.21 फीसदी और एचसीएल टेक में 0.02 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर जी लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक 3.60 फीसदी, डॉ. रेड्डी में 3.40 फीसदी, टेक महिंद्रा में 2.55 फीसदी, बजाज ऑटो में 2.31 फीसदी और इन्फोसिस के शेयर में 1.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 

अच्छा रहा बाजार का प्रदर्शन 
एग्जिट पोल के पिछले हफ्ते में एशियाई देशों में भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। पिछले गुरुवार और शुक्रवार को आई तेजी का इसमें बड़ा योगदान रहा। 17 मई को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी में 1 पर्सेंट से अधिक तेजी आई। सेंसेक्स 37,930.77 और निफ्टी 11,407.15 अंकों पर बंद हुआ। 

Seema Sharma

Advertising