सीनियर IAS टी. वी. सोमनाथन कैबिनेट सचिव नियुक्त, 30 अगस्त से शुरू होगा कार्यकाल

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 06:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी टीवी सोमनाथन को कैबिनेट सचिव नियुक्त किये जाने का निर्णय किया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के शनिवार को जारी सकुर्लर के अनुसार, सोमनाथन इस माह के अंत में अपना नया कार्यभार ग्रहण करेंगे। सोमनाथन, राजीव गौबा का स्थान लेंगे। झारखंड कैडर के 1982 बैच के आईएएस गौबा 30 अगस्त 2019 से कैबिनेट सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

विभाग के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्तियों संबंधी समिति ने तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के आईएएस सोमनाथन को कैबिनेट सचिव बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। उनका कार्यकाल 30 अगस्त से दो साल के लिये रखा गया है। परिपत्र में कहा गया है कि कैबिनेट सचिव का पद संभालने से पहले वह कैबिनेट सचिवालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे और 30 अगस्त को कैबिनेट सचिव का कार्यभार संभालेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News