रक्षा मंत्री से डरते हैं वरिष्ठ नौकरशाह

Saturday, Dec 09, 2017 - 07:53 AM (IST)

नेशनल डैस्कः वर्तमान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जो पहले वाणिज्य मंत्री थीं, काफी कड़क स्वभाव की हैं। यही नहीं वह अपने काम को लेकर भी काफी जुनूनी हैं। उन्हें आधा-अधूरा काम बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इसलिए उनके सामने प्रैजैंटेशन देने से बड़े से बड़ा अधिकारी भी कतराता है। यही नहीं वह किसी दूसरे की बात तब तक नहीं सुनती हैं जब तक उनकी अपनी बात पूरी नहीं हो जाती। कुछ अधिकारी तो यह भी कहते सुने गए हैं कि कई अधिकारी मैडम के सामने प्रैजैंटेशन देने से बचने के लिए बीमारी तक का बहाना भी बना लेते हैं।

मीडिया पर तनी सुरक्षा एजैंसियों के अधिकारियों की भौंहें
 पिछले सप्ताह हुजी के भागे आतंकी की गिरफ्तारी पर सुरक्षा एजैंसियों के अधिकारियों की भौंहें पत्रकारों पर तन गईं। वजह यह थी कि मीडिया ने इस आतंकी की गिरफ्तारी को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया। यही नहीं मीडिया ने उस आतंकी को हैडली-2 का नाम दिया। अखबार के इस तरह से बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने पर राजनीतिक गलियारे में भी हलचल हुई जिसके चलते गृह एवं रक्षा मंत्रालय ने इस घटना की पूरी जानकारी मांग ली। बाद में सुरक्षा एजैंसियों के अधिकारियों ने मीडिया को काफी खरी-खोटी सुनाई व कहा कि आप लोग टी.आर.पी. के चक्करमें हर खबर को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करते हैं।

Advertising