सेल्फी लेते समय हादसे से बचाएगा नया ऐप

Monday, Oct 29, 2018 - 10:47 AM (IST)

नई दिल्ली (एजेंसी): सेल्फी लेने का जुनून कई बार जानलेवा साबित होता है। देश-विदेश में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जहां सेल्फी लेते समय लोग हादसे का शिकार होकर दुनिया से विदा हो गए। इस समस्या से निपटने के लिए एक नया ऐप लाया गया है, जो लोगों को खुद की तस्वीरें लेते समय आसपास मौजूद खतरे के प्रति सतर्क करेगा।

इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली (आईआईआईटी) के शोधकर्ताओं ने ‘सेफ्टी’ नाम का यह ऐप विकसित किया है। शोधकर्ताओं ने संस्थान में पढ़ाने वाले प्रोफेसर पी. कुमारगुरु के नेतृत्व में यह ऐप तैयार किया है। उन्होंने कहा, "यह ऐप सेल्फी से जुड़ी मौतें कम करने की एक कोशिश है। कैमरा जो तस्वीर देख रहा होता है, उसका रियल टाइम एनालिसिस करता है और अगर कोई दृश्य खतरनाक लगता है तो वह यूजर को सतर्क कर देता है। ऐप डीप लर्निंग टेक्नीक का इस्तेमाल कर ऐसा करता है।" 





मोबाइल डाटा बंद होने पर भी करेगा काम
सेल्फी लेते समय अगर आप रेलवे की पटरी के पास हैं, किसी नदी के पास हैं या आपके पीछे कोई जानवर है तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा कि आप असुरक्षित जगह पर हैं। कुमारगुरु की टीम एक साल से ज्यादा समय से यह ऐप तैयार करने में लगी थी। यह ऐप मोबाइल (इंटरनेट) डाटा के बंद होने पर भी काम करेगा।


 

Anil dev

Advertising