जानलेवा साबित हुआ सेल्फी का शौक, समुद्र में बहे 3 लोग

Monday, Jul 24, 2017 - 12:38 PM (IST)

नई दिल्ली: दमन दीव के नगांव तट के पास एक पर्वत पर बैठकर सेल्फी लेने के दौरान समुद्र की उंची लहरों की चपेट में आए कम से कम तीन व्यक्तियों के अरब सागर में डूबने का अंदेशा है।  दीव थाने के एक अधिकारी ने कहा कि एक अन्य व्यक्ति भी बह गया था लेकिन वह तैर कर तट पर वापस आ गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के रहने वाले पांच लोग जिले के केवडी में एक निर्माण परियोजना में काम करते हैं। वे छुट्टी के दिन दीव आए थे।  

दीव थाने के एअधिकारी धनजी जाधव ने कहा कि उनमें से एक मोबाइल से चार अन्य की वीडियो बना रहा था जो तट के पास एक पर्वत पर बैठे थे, जब वे सेल्फी लेने में मशगूल थे तो 25 फुट उंची समुद्र की लहर उन्हें बहा कर ले गई।  जाधव ने कहा कि एक व्यक्ति तैर कर वापस आ गया लेकिन तीन अन्य का डूबने का अंदेशा है। हम उन्हें तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। गुमशुदगी का एक मामला दर्ज कर लिया है।  उन्होंने कहा कि पृथ्वी राजपूत (25), चंदू सिंह (30) और जीत राजपूत (40) के डूबने की आशंका है।  
 

Advertising