CAA लागू होने पर खुशी से झूमी सीमा हैदर, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी बोली- किस बात का जश्न मना रही?

Tuesday, Mar 12, 2024 - 02:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा कदम उठाते हुए नागरिकता संशोधन कानून यानि की CAA लागू कर दिया है। इसके बाद से लोगों में खुशी की लहर फैल गई थी। सरकार के इस फैसले पर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने भी खुशी जताई थी। अपनी खुशी को प्रकट करते हुए पटाखे फोड़े। मीडिया से बातचीत में सीमा ने बताया कि ‘मोदी जी ने आज नागरिकता कानून लागू किया है। इसके लिए मैं मोदी जी की जिंदगी भर कर्जदार रहूंगी। इस कानून के चलते हमारी नागरिकता की अड़चनें भी जल्‍द दूर हो जाएंगी।’

अभिनेत्री-गायिका मैरी मिलबेन ने शेयर किया पोस्ट-

दूसरी ओर अमेरिकी अभिनेत्री-गायिका मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी की तारीफ की और पोस्ट शेयर कर लिखा कि, ‘यह शांति की ओर एक मार्ग है। यह लोकतंत्र का सच्चा काम है।’

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कसा तंज-

बयान सामने आने के बाद शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सीमा हैदर और अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘ओके… लेकिन वह असल में किस बात का जश्न मना रही? चूंकि न तो वह दिसबंर 2014 से पहले भारत आई है और न ही वह पाकिस्तान की प्रताड़ित अल्पसंख्यक है।’ वहीं मैरी मिलबेन पर तंज कसते हुए चतुर्वेदी ने लिखा, ‘और, अमेरिकी नागरिक, बहन मिलबेन अमेरिका में जश्न मना रही हैं. गजब!’

 

Radhika

Advertising