भारोत्तोलन में दिल्ली की सीमा ने जीते तीन स्वर्ण

Monday, Dec 12, 2016 - 07:56 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की सीमा ने ओडि़शा के भुवनेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक जीत लिए जबकि प्रदीप टॉक ने एक स्वर्ण जीता। दिल्ली ने प्रतियोगिता में चार स्वर्ण और पांच कांस्य सहित कुल नौ पदक जीते। सीमा ने 75 किग्रा भार वर्ग में स्नैच में 86, क्लीन एंड जर्क में 121 और कुल 207 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीते।
 

सीमा को श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। प्रदीप ने 94 किग्रा वजन वर्ग में क्लीन एंड जर्क  में 140 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। दिल्ली के तेज प्रताप ने 105 किग्रा भार वर्ग में स्नैच में 105 , क्लीन एंड जर्क में 148 और कुल 253 किग्रा वजन उठाकर तीन कांस्य पदक जीते। संदीप ने 85 किग्रा में क्लीन एंड जर्क में 149 और कुल 259 किग्रा वजन उठाकर दो कांस्य पदक जीते। राजधानी पहुंचने पर अखिल भारतीय भारोतोलन महासंघ के उपाध्यक्ष परमजीत सिंह बॉबी और पूर्व भारोत्तोलक कैप्टन खरविन्दर सिंह ने खिलाडिय़ों का स्वागत किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।
 

Advertising