अमेरिका से हथकड़ियों में वापिस आए भारतीयों को देखकर फूटा उमा भारती का गुस्सा, बोली- ऐसी क्रूरता, भूमंडल पर महापाप है

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 02:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: US से भारत के 119 अवैध प्रवासियों का दूसरा जत्था आज यानि कि 15 फरवरी को रात 10 बजे अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। इससे पहले भी अमेरिका ने भारत के अलग- अलग राज्यों  से तकरीबन 104 अवैध प्रवासियों को वापिस भेजा था। पिछले जत्थे में भारत वापिस आए प्रवासियों को हथकड़ियां लगाकर, बेड़ियों में बांधकर भेजा गया था। अमेरिका की इस तरह की हरकत पर उमा भारती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर जाहिर किया गुस्सा- 

मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और बीजेपी नेत्री उमा भारती ने सोशल मीडिया हैंडल पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, "अमेरिका से वापस भेजे गए अवैध प्रवासी भारतीयों को जिस तरह से हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर वापस भेजा गया वह बेहद शर्मनाक एवं मानवता के लिए कलंक है।" वहीं अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, "यह निर्दयता एवं हिंसक मनोवृति रेड इंडियंस के एवं अमेरिका में बसे हुए अफ्रीकी मूल के लोगों के मामले में अमेरिका की सरकारों ने कई बार दिखाई है।"

PunjabKesari

उमा भारती बोली- ऐसी क्रूरता महापाप है-

इसके बाद सामने आए उमा ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा कि, "जब उनको हवाई जहाज से ही भेज रहे थे, हथकड़ी बेड़ी में उनको जकड़ कर रखना, अमेरिकी शासन की क्रूरता एवं अमानवीयता को दर्शाता है। अवैध तरीके से किसी देश में घुसना अपराध है, उसकी सजा के प्रत्येक देश में अपने कानून के अनुसार प्रावधान हैं किंतु ऐसी क्रूरता इस भूमंडल पर महापाप है।"

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News