सुरक्षाबलों को पत्थराव से निपटने के लिए किया जा रहा है प्रशिक्षत

Thursday, Aug 17, 2017 - 07:34 PM (IST)

श्रीनगर: सीआरपीएफ महानिदेशक आर.आर. भटनागर ने कहा कि पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के हिसाब से कश्मीर में पथराव की घटनाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। महानिदेशक ने जानकारी दी कि रणनीति बनायी गयी है और उन्हें प्रशिक्षण और नये एसओपी दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर हमलों और पथराव की स्थिति से निपटने के लिए रणनीति तैयार की है और जल्द ही आप इसका प्रभाव देखेंगे। इसमें ऐसे हथियारों का इस्तेमाल शामिल है जो घातक नहीं हैं।


गौरतलब है कि  सुरक्षाबलों को कश्मीर में स्थानीय लोगों द्वारा पत्थराव को झेलना पड़ता है। इसमें कई बार जवान घायल हो जाते हैं और कई बार आतंकी भी मौके का लाभ उठाकर भाग जाते हैं।


ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अद्र्धसैनिक बल के जवानों की पत्नियों के लिए आयोजित कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में महानिदेशक ने यह बात कही। कश्मीर में चरमपंथ निरोधी अभियान के बारे में भटनागर ने कहा कि सुरक्षा बलों को सफलता मिल रही है। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के बीच अच्छा समन्वय है, जो इकाई के रूप में काम कर रही है और आगे भी अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजों से निपटने के लिए अभियान काम आएगा।

 

Advertising