Independence Day: 15 अगस्त पर लाल किले की सुरक्षा कड़ी, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर
punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 12:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्वतंत्रता दिवस को लेकर लाल किले पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जहां से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। समारोह में लगभग 7,000 लोग शामिल होंगे। अधिकारियों ने शनिवार को कहा है कि लाल किले में प्रवेश वाले स्थान से लेकर अंदर तक कई स्तर पर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। इसमें चेहरे की पहचान के लिए विशेष फेस रिकोग्निशन कैमरे (FRS) लगाए गए हैं।
सोमवार को स्मारक के आसपास 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। पुलिस अधिकारी के अनुसार, तिरंगा फहराए जाने तक लाल किले के आसपास के 5 किलोमीटर के क्षेत्र को नो काइट फ्लाइंग जोन के रूप में चिन्हित किया गया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और अन्य सुरक्षा एजैंसियों के ड्रोन रोधी सिस्टम भी लगाए जा रहे हैं। 13 से 15 अगस्त तक लाल किले पर कार्यक्रम के अंत तक पतंग, ड्रोन, गुब्बारे, चीनी लालटेन और मानव रहित उड़ने वाली वस्तु को उड़ाने की अनुमति नहीं है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 124 उम्मीदवारों की लिस्ट, खड़गे के बेटे को मिला टिकट

ईवीएम पर विपक्ष की बैठक चुनाव में हार का बहाना ढंढने की कवायद : भाजपा

कानपुर देहात में ऑयल फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट: 1 मजदूर की मौत, 6 गंभीर; धमाका इतना तेज था कि छत में दरारें पड़ गईं