प्रधानमंत्री दौरे में सुरक्षा की भूमिका में शामिल सेना और ड्रोन, चप्पे-चप्पे पर कड़ा पहरा

Friday, Mar 31, 2017 - 03:46 PM (IST)

जम्मू: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार यानि कि 2 अप्रैल को जम्मू दौरे पर आ रहे हैं। वह देश की सबसे लंगी स्मार्ट टनल का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद उधमपुर में रैली को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एजेंसियां दिन-रात सतर्कता से काम कर रही हैं। इस खेमे में अब सेना भी शामिल हो गई है। सुरक्षा का तीसरा घेरा सेना के हवाले हैं जबकि चप्पे-चप्पे पर ड्रोन की निगरानी भी रहेगी। ऐसा करने का एक कारण यह है कि उधमपुर में जिस जगह मोदी रैली करेंगे वहां साथ ही उत्तरी कमान का मुख्यालय है। सुरक्षा इस लिहाज से भी कड़ी की गई है।


नगरोटा में आतंकी हमला
आतंकी पिछले वर्ष नगरोटा आर्मी कैंप पर हमला कर चुके हैं। चिनानी के पास ही आतंकवादी नावेद और उसके साथी ने सुरक्षाबलों पर हमला किया था। उधमपुर भी आतंकी हमलों की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। इस लिए सुरक्षा का तीसरा घेरा सेना के हवाले किया गया है।

 

Advertising