दिल्ली में अाज से हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य, नहीं लगाने पर हो सकती है जेल

Saturday, Oct 13, 2018 - 09:13 AM (IST)

नई दिल्लीः  अगर आप लोगों ने अपनी गाड़ी के नंबर प्‍लेट को अभी तक हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट में तब्‍दील नहीं किया है तो आपको दिल्‍ली की सड़कों पर कार चलाने में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्‍ली में अाज से सभी गाड़ियों के लिए हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट को अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्‍ली के रजिस्‍ट्रेशन वाली जिन कारों पर हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट नहीं मिलेगी, उन कारों के मालिकों पर 500 रुपए का जुर्माना लग सकता है और उन्‍हें कम से कम 3 महीने के लिए जेल भी जाना पड़ सकता है।  


2 अक्टूबर से शुरू हुई थी ये प्रक्रिया
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में करीब 40 लाख दोपहिया और चार पहिया वाहन हैं, जो पुरानी नंबर प्‍लेट के साथ चल रहे हैं। इससे पहले सरकार ने सूचना जारी करके सभी कार और बाइक के मालिकों को अपनी नंबर प्‍लेट बदलवाने को कहा था। यह प्रक्रिया 2 अक्‍टूबर से शुरू की गई थी।


 

वाहन चोरी की घटनाएं रोकने के लिए हुई थी प्रक्रिया शुरू
यह प्रक्रिया वाहनों की चोरी और गलत काम के लिए इस्‍तेमाल होने से रोकने के लिए शुरू की गई थी। हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट एल्‍युमिनियम की बनी हैं और चमकीले टेप के साथ आ रही हैं। इसके साथ ही इन्‍हें टेंपर प्रूफ बनाया गया है।

Anil dev

Advertising