बालाकोट स्ट्राइक के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है

Tuesday, Jul 09, 2019 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में बालाकोट  स्ट्राइक के बाद सुरक्षा स्थिति में 43 प्रतिशत सुधार हुआ है। केन्द्रिय गृहमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में इस बात की जानकारी दी। उन्हें इस वर्ष फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट में एयरफोर्स द्वारा की गई स्ट्राइक के संदर्भ में लिखित प्रश्न पूछा गया था।


उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 के मुकाबले इस वर्ष के मध्य तक कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है। वहीं घुसपैंठ में भी 43 प्रतिशत तक सुधार हुआ है। राय ने कहा कि सरकार ने घुसपैंठ को लेकर जीरो टालरेंस नीति अपना रखी है। उन्होंने कहा कि एलओसी पर इलैक्ट्रिक फेंसिंग भी कारगार साबित हो रही है और घुसपैंठ को रोकने में कामयाबी मिल रही है।
   
 

Monika Jamwal

Advertising