टमाटर के आए अच्छे दिन, सुरक्षा में तैनात हुए 4-4 बंदूकधारी गार्ड

Sunday, Jul 23, 2017 - 01:12 PM (IST)

इंदौर: किसी और के अच्छे दिन आए या न आए लेकिन टमाटर के अच्छे दिन आ गए हैं। जो टमाटर आम दुकानों और रेहड़ियों में पड़ा हुआ दिख जाता था आज उसकी किसी वीआईपी की तरह सुरक्षा बंदूकधारी गार्ड कर रहे हैं। दरअसल मुंबई में टमाटर के कैरेट चुराए जा रहे हैं और इसका सीधा असर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पर दिख रहा है, जहां अब कड़ी सुरक्षा के बीच मंडी में टमाटर बेचा जा रहा है।

यहां टमाटर की सुरक्षा के लिए चार-चार गार्ड पहरेदारी कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले मुंबई में एक सब्जी की दुकान से 300 किलो टमाटर चोरी कर लिए गए थे। ये खबर जब इंदौर की मंडी तक पहुंची तो यहां टमाटर बेचने वालों ने सुरक्षा की मांग की जिसके बाद बंदूक के साथ गार्ड टमाटर की सुरक्षा में लग गए हैं। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि इस साल टमाटर का उत्पादन कम हुआ है जिससे इसकी कीमतें बढ़ गई हैं। टमाटर के दाम भी आसमान छू रहे हैं. 5 से 10 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब थोक मंडी में 65 और आम आदमी की थाली तक 100 रुपए किलो तक पहुंच रहा है। ऐसे में इसकी सुरक्षा लाजिमी हो गई है।

Advertising