J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, अब भी हो रही फायरिंग

Sunday, Mar 14, 2021 - 09:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार शाम को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में 2-3 आतंकी छुपे हुए थे जिनमें से एक को जवानों ने ढेर कर दिया। खबर लिखे जाने तक सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी। इलाके में अब भी गोलियों की आवाजें आ रही हैं। सेना ने स्‍थानीय लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के रावलपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। वहीं बताया जा रहा है कि शोपियां एनकाउंटर में मारा गया आतंकी जैश कमांडर सजाद अफगानी हो सकता है, हालांकि सेना अभी शिनाख्त कर रही है।

Seema Sharma

Advertising