झारखंड में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: झारखंड के सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए। घटनास्थल से एके 47 राइफल, एक .303 राइफल और पांच पिस्तौल भी बरामद की गई है। 
PunjabKesari

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक सूचना के आधार पर कल शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन एवं खूंटी पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र में नक्सलियों के ठिकाने की घेराबंदी की और उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मंगलवार तड़के हुए हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 कट्टर नक्सलियों को मार गिराया जबकि दो अन्य नक्सली घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
PunjabKesari

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और उनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ यह बड़ी सफलता है। विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के अपने उद्घाटन भाषण में भी राज्यपाल ने राज्य को नक्सल मुक्त करने की बात कही थी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News