J&K : शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 2 आतंकियों को किया ढेर, एक बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में था शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 07:03 AM (IST)

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के शोपियां के कांजीलउर इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतकंवादियों को सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराया गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। वह हाल ही में कुलगाम जिले में 2 जून को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था। दूसरे आतंकवादी की शिनाख्त की जा रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल 102 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इनमें लश्कर से जुड़े आतंकवादियों की संख्या सबसे ज्यादा है। वहीं मारे गए इन आतंकवादियों में से 73 स्थानीय और 29 पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं। वहीं जून के पहने 14 दिनों में 11 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मारा है। इस वर्ष मई में सबसे ज्यादा 27 आतंकी मारे गए हैं और सबसे कम फरवरी में 7 आतंकी मारे गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News