J&K : किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, जैश कमांडर सैफुल्लाह समेत 3 आतंकी ढेर
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 06:09 AM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के जवानों ने बड़ी सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना के जवानों ने किश्तवाड़ में 3 आतंकी मार गिराया है। इसमें जैश का कमांडर सैफुल्लाह अपने दो साथियों के साथ मारा गया है।
पुलिस ने चार आतंकियों पर इनाम रखा था। पिछले डेढ़ महीने से चार आतंकियों को किश्तवाड़ और आसपास के इलाकों में देखा गया था जिसके बाद पुलिस ने इन पर इनाम राशि रखी थी। दोनों ओर से जमकर गोलियां चलीं। इसी गोलीबाड़ी में 3 आतंकवादी मारे गए।
पूरे वन क्षेत्र में तलाशी अभियान
दरअसल व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि मुठभेड़ किश्तवाड़ जिले के चत्रु वन क्षेत्र में सेना और पुलिस के एक संयुक्त तलाश अभियान के दौरान हुई। अधिकारियों ने बताया कि उधमपुर जिले के जोफेर-मार्टा वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद से कई सुरक्षा दल पूरे वन क्षेत्र में तलाश अभियान चला रहे हैं, ताकि वहां छिपे आतंकवादियों का पता लगाया जा सके।