सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा में जैश नेटवर्क को किया धवस्त, आतंकियों के छह सहयोगी गिरफ्तार

Wednesday, Dec 23, 2020 - 06:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के नेटवर्क को ध्वस्त किया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छह मददगारों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आतंकी घटनाओं के नेटवर्क और त्राल और संगम इलाकों में हुए ग्रेनेड हमलों की घटनाओं में भी शामिल रहे।


अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बाताया कि राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने आज दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के त्राल में पुलवामा और सनगाम में आतंकवादियों की सहायता करने वाले सहयोगियों (ओजीडब्ल्यू) का भंडाफोड किया है। जिसमें छह लोगों को गिरफ्तार किया है। ये हथगोले फेंकने, पोस्टर चिपकाने और आतंकवादियों को शरण देने और उनके रसद मुहैया कराने की गतिविधियेां में शामिल थे।


उन्होंने कहा कि ओजीडब्ल्यू को पाकिस्तान हैेंडलर्स से सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के निर्देश मिले थे। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आतंकवादी सहयोगियों के पास से विस्फोटक सामग्रियां बरामद की गयी है। गिरफ्तार किए गए लोग के नाम एजाज अहमद भट, मोहम्मद अमीन खानल, उमेर जबर डार, सुहैल अहमद भट, समीर अहमद लोन और रफीक अहमद खान हैं। त्राल पुलिस थाने में उन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

rajesh kumar

Advertising