उरी में सेना ने फिर शुरू किया आतंकवाद निरोधी अभियान

Monday, Sep 25, 2017 - 06:47 PM (IST)

श्रीनगर : इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज कश्मीर के उरी इलाके में नियंत्रण रेखा के निकट आतंकवाद निरोधी अभियान फिर शुरू किया। उरी के कलगई इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कल तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। इस अभियान में तीन आम नागरिक और एक जवान भी घायल हुआ था। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की खबरें हैं।


आज सुबह अभियान फिर शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए अभियान के क्षेत्र का विस्तार किया गया है कि सुरक्षा बलों की घेराबंदी से कोई आतंकी बाहर न जाए। पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने कहा कि आतंकी आत्मघाती हमले की योजना बना रहे थे, ठीक उसी तरह जैसा कि पिछले वर्ष सेना के शिविर पर किया गया था। उस हमले में 19 जवानों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।


वैद्य ने संवाददाताओं से कहा कि एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया गया। पिछले वर्ष सेना के शिविर पर जैसा आत्मघाती हमला हुआ था इस बार भी आतंकियों की उसी तरह का हमला करने की योजना थी। लेकिन पुलिस और सेना को समय रहते सूचना मिल गई।

 

Advertising