सुरक्षा एजेंसियां राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव करवाएंगी :भाजपा

Wednesday, Jan 17, 2018 - 04:40 PM (IST)

सांबा : राज्य में जल्द होने वाले  पंचायती चुनाव को लेकर सांबा में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की बैठक में बोलते हुए सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि राज्य में बैठे कुछ  एंटी नेशनल लोग राज्य में शांति नहीं चाहते हैं और वह हर राह में रोड़ा लगाते हैं परंतु हमारी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सक्षम  है कि राज्य में सुरक्षा कानून को ठीक बनाकर पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाएं।  सांसद  जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि एंटी नेशनल लोग नहीं चाहते कि कि भाजपा ने राज्य में जो विकास करवाया है उसका श्रेय ले पाए।

उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से पंचायती चुनाव करवाकर रहेगी। सांबा में भाजपा कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि वह घर-घर तक जाकर मोदी सरकार की स्कीम को लोगों तक पहुंचाएं। उल्लेखनीय है कि राज्य  में पंचायती चुनाव को लेकर देश विरोधी लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है,  जबकि आंतकवादी गुटों  ने भी जमकर चुनावों के खिलाफ चेतावनी जारी की है।
 

Advertising