कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, राज्यपाल ने किया मंजूर

Tuesday, Jul 23, 2019 - 09:10 PM (IST)

बेंगलूरु: कर्नाटक में मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की सरकार मंगलवार को विश्वास मत हासिल करने में विफल रही। कुमारस्वामी द्वारा सदन में पेश विश्वास मत प्रस्ताव के समर्थन में 99 मत पड़े जबकि इसके विरोध में 105 सदस्यों ने वोट डाले। इसके साथ ही कांग्रेस-जनता दल (एस) गठबंधन की 13 माह पुरानी सरकार गिर गयी। विश्वास मत हासिल करने में विफल रहने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। 

खुशी से बलिदान करने को तैयार
इससे पहले मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि वह खुशी से अपने पद का ‘‘बलिदान'' करने को तैयार हैं। विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने ऐसा कहा। चार दिनों तक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद कुमारस्वामी ने कहा,‘‘मैं खुशी से इस पद का बलिदान करने को तैयार हूं।''

राज्य की जनता से मांगता हूं माफी
मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि विश्वास मत की कार्यवाही को लंबा खींचने की उनकी कोई मंशा नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं विधानसभाध्यक्ष और राज्य की जनता से माफी मांगता हूं।'' कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘यह भी चर्चा चल रही है कि मैंने इस्तीफा क्यों नहीं दिया और कुर्सी पर क्यों बना हुआ हूं।''

उन्होंने कहा कि जब विधानसभा चुनाव का परिणाम (2018 में) आया था, वह राजनीति छोड़ने की सोच रहे थे। कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मैं राजनीति में अचानक और अप्रत्याशित तौर पर आया था।'' 

Pardeep

Advertising