पश्चिम बंगाल: मंदिर में मांस फेंके जाने की अफवाह से तनाव, धारा 144 लागू

punjabkesari.in Saturday, Mar 03, 2018 - 11:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में एक अफवाह से सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। होली के दिन एक मंदिर में बीफ फेंकने की अफवाह के बाद लोगों में रोष पेदा हो गया। गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। यह घटना दत्तापुकुर के चलताबेरिया इलाके की है। जहां हालात को काबू पाने के लिए धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा दिया गया है। 

पुलिस के अनुसार यहां के हालात पर काबू पा लिया गया है, रेपिड एक्शन फोर्स (आएएफ) को मौके पर रवाना कर दिया गया। पुलिस अधिकारी मंदिर में मांस फेंके जाने की खबर की पुष्टि नहीं कर सके। राज्य में इस तरह की घटनाएं पहले भी देखी जा चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इलाके को बांग्लादेश की सीमा से सटे होने के कारण होली के अवसर पर संवेदशनसील मानते हुए पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा था। उन्होंने कहा था कि शरारती तत्व त्योहार के मौके पर परेशानी पैदा करेंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश और राजस्थान से बांग्लादेश में की जा रही पशु तस्करी को रोकने के लिए कहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News