स्कॉर्पीन श्रेणी की दूसरी, तीसरी पनडुब्बियों का समुद्री परीक्षण शुरू

Saturday, Mar 17, 2018 - 12:55 AM (IST)

नई दिल्ली: स्कॉर्पीन श्रेणी की छह में से दूसरी और तीसरी पनडुब्बियों का समुद्री परीक्षण किया जा रहा है जबकि बाकी निर्माणाधीन हैं। नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ये पनडुब्बियां भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट-75 का हिस्सा हैं।

राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के कमांडेंट वाइस एडमिरल श्रीकांत ने कोटा हाउस में एक कार्यक्रम में कहा कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) पनडुब्बियों के लिए स्वदेशी प्रणाली ‘एयर इंडीपेंडेंट प्रोपल्शन’ (एआईपी) पर काम कर रहा है और इसका समुद्री परीक्षण किया जाएगा। वह‘ ब्रेकिंग प्वाइंट: इंडियन सबमरीनर्स’ का टीजर जारी किए जाने के मौके परबात कर रहे थे। चार हिस्से की यह श्रृंखला 19 मार्च से डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित की जाएगी।

Punjab Kesari

Advertising