Air pollution: दिल्ली में आज से ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ'' अभियान का दूसरा चरण शुरू

Friday, Nov 19, 2021 - 04:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लक्ष्य से दिल्ली सरकार ने शुक्रवार से शहर के 100 क्रांसिंग पर ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज ITO क्रासिंग पर पहुंचे और लोगों से इस अभियान में साथ देने और प्रदूषण से निपटने में मददगार बनने की अपील की। यह अभियान 18 अक्तूबर से शुरू हुआ था और 18 नवंबर को समाप्त होना था, लेकिन शहर में वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सरकार ने शुक्रवार से इसके दूसरे चरण की शुरुआत का फैसला लिया।

 

राय ने कहा कि विभिन्न अनुसंधानों में यह बात सामने आयी है कि दिल्ली में 30 फीसदी प्रदूषण आंतरिक स्रोतों से होता है और वाहनों से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी इसमें सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि रोजाना एक व्यक्ति औसतन दिन भर में यातायात जाम और क्रासिंग आदि पर 20 से 25 मिनट तक ईंधन जलाता है। ITO क्रांसिग (चौराहे) पर पत्रकारों से बातचीत में राय ने कहा कि रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान का मुख्य लक्ष्य शहर में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करना है। हमने इस अभियान को 15 दिन और, तीन दिसंबर तक जारी रखने का फैसला लिया है।

Seema Sharma

Advertising