वैज्ञानिक शाहिद जमील ने किया बड़ा दावा, धीमी हुई दूसरी लहर की रफ्तार लेकिन अभी यह लंबी चलेगी

Wednesday, May 12, 2021 - 01:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में है। पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना के दैनिक नए मरीजों की संख्या में कमी देखी गई है। इसी बीच, प्रतिष्ठित विषाणु विज्ञानी शाहिद जमील ने कहा है कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर धीमी पड़ती हुई नजर आ रही है, लेकिन संभवत: यह पहली लहर से ज्यादा लंबी चलेगी और यह जुलाई तक जारी रह सकती है।

आपको बता दें कि जमील अशोक विश्वविद्यालय में त्रिवेदी स्कूल ऑफ बायोसाइंस के निदेशक हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड की दूसरी लहर अपने चरम पर पहुंच गई है, यह अभी कहना जल्दबाजी होगी। संक्रमण के मामले कम होने से भी स्थिति आसान नहीं होने वाली है। इसका अर्थ यह हुआ कि मामलों में कमी आने के बावजूद हमें रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमण से निपटना होगा। कोविड-19 की दूसरी लहर में मामले पहली लहर की तरह आसानी से कम नहीं होंगे। पहली लहर में एक दिन में 96,000 या 97,000 मामले आ रहे थे लेकिन अब मामले 4,00,000 से भी अधिक आ चुके हैं। इसलिए इसमें लंबा वक्त लगेगा।

Hitesh

Advertising