आंध्र प्रदेश में सामने आया ओमीक्रोन का दूसरा मामला

Wednesday, Dec 22, 2021 - 03:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केन्या से हाल में लौटीं 39 वर्षीय एक महिला के नमूने में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि होने के बाद आंध्र प्रदेश में बुधवार को इस स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर दो हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। ‘आरोग्य आंध्र' के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में बताया गया कि महिला 10 दिसंबर को चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंची थी और सड़क मार्ग से तिरुपति गई थी। महिला स्वस्थ है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में संस्थानिक पृथक-वास में है।

बयान में कहा गया, ‘‘तिरुपति पहुंचने पर महिला की जांच की गई और 12 दिसंबर को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जीनोम अनुक्रमण के लिए नमूने को कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र (सीसीएमबी), हैदराबाद भेजा गया और 22 दिसंबर को ओमीक्रोन की पुष्टि हुई।'' हालांकि, महिला के परिवार के छह सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन संक्रमण का यह दूसरा मामला है। संक्रमित पाए गए 45 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों और उनके संपर्क में आए आठ लोगों के नमूनों को आगे जांच के लिए सीसीएमबी भेजा गया है। इससे पहले 12 दिसंबर को आयरलैंड से आए 34 वर्षीय विदेश यात्री में ओमीक्रोन संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

Hitesh

Advertising