चीन से तनाव के बीच भारत पहुंची राफेल फाइटर जेट की दूसरी खेप

Wednesday, Nov 04, 2020 - 09:48 PM (IST)

नई दिल्लीः लद्दाख में चीन से तनाव के बीच लड़ाकू विमान राफेल की दूसरी खेप आज भारत पहुंच चुकी है। भारतीय वायुसेना ने बताया कि राफेल विमान का दूसरा बैच फ्रांस से नॉन-स्टॉप उड़ान भरने के बुधवार शाम करीब सवा आठ बजे भारत पहुंचा। इससे पहले 5 राफेल जेट का पहला बैच 29 जुलाई को भारत पहुंचा था।


गौरतलब है कि 10 सितंबर को सर्वधर्म पूजा के साथ राफेल लड़ाकू विमान औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। राफेल अंबाला एयरबेस पर 17 स्कवॉड्रन 'गोल्डन ऐरोज़' में शामिल किया गया था। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोंरेस पार्ले की मौजूदगी में राफेल वायुसेना में शामिल हुआ था।

उल्लेखनीय है कि 29 जुलाई को फ्रांस से 5 राफेल विमान अंबाल के एयरफोर्स बेस में पहुंचे थे। इनमें तीन सिंगल सीटर और दो ट्विन सीटर जेट हैं। अंबाला एयरबेस में जगुआर और मिग-21 फाइटर जेट भी हैं।

 

Yaspal

Advertising