महाराष्ट्र में सीटों का बंटवारा, बीजेपी 144 तो शिवसेना 126 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 08:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों पार्टियों के बीच सीट का बंटवारा हो गया है। विधानसभा चुनाव में शिवसेना 126 सीटों पर, वहीं भाजपा 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, अन्य सहयोगी दलों के लिए कुल 18 सीटें छोड़ी गई हैं। इसके साथ ही शिवसेना ने उपमुख्यमंत्री पद के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया है। सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा जल्द की जा सकती है।
PunjabKesari
पिछली बार के विधान चुनाव में शिवसेना ने 288 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन उसे 63 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान शिवसेना और भाजपा के बीच 50-50 सीटों पर सहमति बनीं थी। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जबकि शिवसेना ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News