दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सेना का अभियान जारी

Thursday, Nov 16, 2017 - 12:34 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के जंगल में छिपे आतंकवादियों की तलाश के लिए सुरक्षा बलों का खोजी अभियान आज भी जारी है। सोमवार शाम को एक मुठभेड में यहां एक आतंकवादी मारा गया था और एक जवान शहीद हो गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उपरी क्षेत्रों में बर्फीली हवाओं और बारिश की परवाह किए बगैर सुरक्षा बल इस अभियान को चला रहे हैं । माना जा रहा है कि यहां अभी भी कईं आतंकवादी छिपे हुए हैं। सेना ने कल तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। सूत्रों ने बताया कि घने जंगलों में विभिन्न दिशाओं से आतंकवादियों की तलाश में यह अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान को रात को बंद कर दिया जाता है। सुरक्षा बलों को इस आशय की सूचना मिली थी कि इन जंगलों में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्करे तैयबा के आतंकवादी छिपे हुए हैं।


पुलिस के आईजी कश्मीर मुनीर खान ने पत्रकारों को बताया कि अभी तक तीन आतंकवादी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। यह अता मोहम्मद मलिक, शमसुल विकार और बिलाल शेख हैं। अता घायल हो गया था और उसको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस के अनुसार अभी दो आतंकवादी और हैं जो छिपे हुए हैं।

 

Advertising