जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाश अभियान

Thursday, May 14, 2020 - 02:54 PM (IST)

 जम्मू : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में संदिग्ध लोगों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान किया! अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों ने बानी तहसील के संदरून वन क्षेत्र से संदिग्ध लोगों को गुजरते हुए देखा जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस और सेना ने घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया। 


अधिकरियों ने बताया कि अभियान अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि कुछ गड़रियों ने ग्राम प्रधान को सूचना दी कि उन्होंने ऊंचाई वाले क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोगों को देखा, जिनके पास हथियार भी थे। ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी और इसके बाद पुलिस और सेना संबंधित क्षेत्र में पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया।
 

Monika Jamwal

Advertising