सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

Saturday, Sep 09, 2017 - 11:27 AM (IST)

श्रीनगर: बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच व्यापक मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ में एक आतंकी के ढेर होने की भी खबर है। यह मुठभेड़ सोपोर के रफियाबाद के रिबान क्षेत्र में हो रही है। सुरक्षाबलों को क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के इनपुटस मिले थे और उसके बाद पूरे क्षेत्र में तलाशी ली गई तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी जारी है। क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। वहीं डिग्री कालेज सहित सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।


यह सब उस समय हुआ जब केन्द्रिय गृहमंत्री जम्मू कश्मीर के चार दिवसीय दौरे पर राज्य में आ रहे हैं। सिंह अपने इस दौरे के दौरान श्रीनगर के अनंतनाग, जम्मू और राजोरी का दौरा करेंगे। उसके साथ ही वे राज्यपाल एन एन वोहरा और सीएम महबूबा तथा सिविल सोसाइटी के लोगों से भी मिलेंगे। श्रीनगर में सुरक्षाबलों की एक बैठक में भाग लेकर मंत्री सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। पुलिस, पैरा मिल्ट्री फोर्स और सेना के वरिष्ठ अधिकारी एलओसी पर स्थिति के बारे में उन्हें जानकारी देंगे। गौरतलब है कि शुक्रवार को मंत्री ने कहा था कि वो कश्मीर में खुले दिमाग से जा रहे हैं और वह उन सबसे बात करना चाहते हैं जो उनसे बात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि हमे समस्याओं का समाधान चाहिए।

 

Advertising