रामगढ़ में खेतों में दिखे संदग्धि पैरों के निशान , सेना ने चलाया सर्च अभियान

Tuesday, May 19, 2020 - 03:01 PM (IST)

साम्बा (संजीव):  जिले के सीमावर्ती रामगढ़ क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने सेना और बीएसएफ के साथ मिल कर जोरदार सर्च आप्रेशन चलाया। पुलिस व अन्य बलों के सैंकड़ों जवान करीब 5 घंटों तक खेतों, बंकरों और झाडिय़ोंं को खंगालते रहे लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। रामगढ़ के पुलिस थाना प्रभारी चमन गोरखा ने बताया कि सोमवार को रामगढ़ से सटे गाँव पलोटा के बाहरी इलाके में खेतों में घास-मिट्टी पर पैरों के कुछ संदग्धि निशान देखे गए थे। लोगों ने आशंका जताई कि संभवत: यह किसी बाहरी आदमी के पैरों के निशान हैं, जो सीमा पार से घुसपैठ कर आया है। जिसके बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। 


    विजयपुर क्षेत्र के एसडीपीओ लवकरण तनेजा भी मौके पर पहुंचे व बीएसएफ और सेना के अधिकारियों को सूचित किया गया। सेना और बीएसएफ के जवानों ने पुलिस के साथ मिल कर पलोटा के अलावा साथ लगते गोविंदगढ़, कमोर, कौलपुर आदि इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। अधिकारियों की निगरानी में तमाम जवान ने कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान खोजी कुत्तों के दस्ते की भी मदद ली गई लेकिन सुरक्षा बलों के हाथ कुछ नहीं लगा। वहीं अधिकारियोंं का कहना था कि सीमावर्ती इलाका होने के कारण ऐसी घटनाओं व इन्पुट्स को हलके में नहीं लिया जा सकता है।  

Monika Jamwal

Advertising