घुसपैठ की सूचना के बाद कुपवाडा में तलाशी अभियान जारी

Friday, Jun 02, 2017 - 11:22 PM (IST)

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के घुसपैठ की खुफिया सूचना के बाद सेना द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सेना और सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) की 21 बटालियन संयुक्त रूप से इस तलाशी अभियान को अंजाम दे रहे हैं। तलाशी अभियान कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर के जंगली क्षेत्र में चलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि 5-6 आतंकी जंगल के रास्ते सिराज पोस्ट के नजदीक भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए हैं। सूचना मिलने के ठीक बाद सेना और बी.एस.एफ. जवानों ने मिलकर तलाशी अभियान को अंजाम दिया। सेना की तरफ  से फायरिंग भी की गई लेकिन दूसरी तरफ  से फायरिंग की खबर नहीं है। सभी पोस्टों पर इमरजेंसी घोषित किया गया है।


इस बीच कुपवाड़ा के गुद्दाजी कलारुस क्षेत्र में सेना के 41 आर.आर. और 17 आर.आर. द्वारा तलाशी अभियान जारी है। इसके अलावा सोनापांडी और माछिल सेक्टर में भी तलाशी अभियान जारी है। यह भी बताया जा रहा है कि आतंकियों ने केरन सेक्टर में दो जगह घुसपैठ की है। अंतिम जानकारी मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।

 

Advertising