दक्षिण कश्मीर के दो स्थानों पर तलाश अभियान शुरू

Monday, Mar 04, 2019 - 01:58 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू -कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों में सुरक्षा बलों ने सोमवार को घेराबंदी और तलाशी (कासो )अभियान शुरू किया।  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के सैनिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने आतंकवादियों के उपस्थित होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद कुलगाम के मोहम्मदपोरा और पुलवामा के राजपोरा गांव में कासो अभियायन शुरु किया।

 

उन्होंने बताया कि दानों गांवों के सभी निकास स्थलों को बंद कर दिया गया है और प्रत्येक घर की तलाशी ली जा रही है।  किसी तरह के प्रदर्शन से बचने के लिए दोनों गांवों के आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बलों को तैनात किये गये है।  इस बीच एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार की रात पुलवामा के अवंतीपोरा में एक विस्फोट हुआ था हालांकि उसमें कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ था। इसके बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।  स्थानीय मीडिया ने सूचना दी थी अवंतीपोरा में रविवार रात आतंकवादियों ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के आवास पर हथगोला फेंके थे। अंतिम सूचना मिलने तक अभियान जारी था। 


 

Monika Jamwal

Advertising