कश्मीर में सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान

Tuesday, Jul 03, 2018 - 01:02 PM (IST)

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर में बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकडऩे के लिए तलाशी अभियान चलाया।  सूत्रों ने बताया कि प्रशासन ने सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) समेत सभी फोन कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क को बंद कर दिया है। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल (आरआर), जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने हाजिन इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। सैकड़ों सुरक्षा बलों ने सभी निकास मार्गों को सील कर दिया है और घर-घर की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी के आसपास किसी प्रकार के प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। 
 

Monika Jamwal

Advertising